भाजपा कार्यालय में महापौर गजराज बिष्ट और भाजपा के पार्षदों का जोरदार किया गया स्वागत

भाजपा कार्यालय में महापौर गजराज बिष्ट और भाजपा के पार्षदों का जोरदार किया गया स्वागत

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

फील्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में भाजपा के महापौर और भाजपा के विजय पार्षदों का भाजपा कार्यालय में जोरदार स्वागत किया इस मौके पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता लोग मौजूद रहे वही महापौर गजराज बिष्ट ने कहां की आज जिस प्रकार से लगभग 21 पार्षद बीजेपी के और एक महापौर को जनता ने विजय बनाया है यह सनातन के नाम पर जनता की विजय है आज इस प्रकार से भाजपा के 21 पार्षद जीते हैं जो मेरे साथ मेरे कंधे से कंधा मिलाकर महानगर पालिका में मेरा सहयोग करेंगे

और मेरे साथी बनकर मेरा साथ देंगे मैं इन सभी का आभार व्यक्त करता हूं और जनता का व्यवहार व्यक्त करता है जिन्होंने मुझे इस पद पर सुशोभित किया है वही गजराज बिष्ट ने कहा कि मेरे द्वारा जो वादे किए गए हैं विकास को लेकर वो तत्काल मेरे शपथ समारोह के बाद उन्हें में समय से पूरा करूंगा और नगर निगम के आय के सूत्रों को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं मैंने बना रखी है जिसे मैं जल्द से जल्द लागू करके नगर निगम की आय के साधनों को बढ़ाने की कोशिश करूंगा