

रिपोर्ट – राजू सहगल।
लोकेशन किच्छा।
उधम सिंह नगर जिले में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है । मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। उधम सिंह नगर के जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उधम सिंह नगर के तमाम मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने लालपुर के किसान इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 1, 2, 3, 4 का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को बूथ पर लगी लाइनें को व्यवस्थित करने के साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को लेकर आई महिलाओं को प्राथमिकता से मतदान कराने के निर्देश दिए।

दोपहर 12:00 बजे तक किच्छा विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत लालपुर में प्रथम बार हो रहे चुनाव में 34 प्रतिशत और नवगठित नगला नगर पालिका में 44 प्रतिशत मतदान हो चुका था और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है ।


