निर्दलीय कविंद्र कुवार्बी ने किया शक्ति प्रदर्शन सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुवार्बी रहे मौजूद

निर्दलीय कविंद्र कुवार्बी ने किया शक्ति प्रदर्शन सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुवार्बी रहे मौजूद

संजय जोशी

चिलियानौला में अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार कविंद्र कुवार्बी उर्फ गणेश ने शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से एकजुटता दिखाई। रविवार को नगर में उन्होंने रैली निकाली। इस दौरान महिला, पुरुष और युवा समर्थकों का हुजूम उमड़ गया। यहां घोड़ियाखाल पर कविंद्र के समर्थक एकत्रित हुए।

यहां से पूरे नगर में रैली निकाली गई। समर्थकों ने कविंद्र के पक्ष में जोरदार नारेबाजी के साथ शक्ति प्रदर्शन किया और व्यापारियों तथा मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। रैली मुख्य बाजार होते हुए इंडस्ट्रियल ऐरिया, वाटिका होते हुए हैड़ाखान पहुंची।

देर शाम तक महिलाओं ने भी तमाम वार्डों में जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। शक्ति प्रदर्शन में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम सिंह कुवार्बी, डा. पदम सिंह कुवार्बी, बंशीधर मठपाल, मोहित नेगी, रोहित नेगी, नवीन कुवार्बी, अभिषेक दोषाद, जीवन कुवार्बी, चंदन कुवार्बी, लक्ष्मण सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनीष सिंह,

कृपाल नेगी, राजेंद्र मेहरा, डा. ममता कुवार्बी, विमला कुवार्बी, रंजना कुवार्बी, मधु कुवार्बी, भगवती दोषाद, अंबिका, मोहित बिष्ट, अंशु बिष्ट, युवराज सिंह, भानु कुवार्बी, दामोदर पांडे, मनीष कुवार्बी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।