




भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीसरा वनडे राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 435/5 रन बोर्ड पर लगा दिए, जो वनडे क्रिकेट में भारत (पुरुष और महिला दोनों में) के लिए सबसे बड़ा स्कोर बन गया. महिला भारतीय टीम के इस टोटल के साथ पुरुष टीम के सबसे बड़े टोटल 418/5 रनों का रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया.

बता दें कि भारत की पुरुष टीम ने 8 दिसंबर, 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे में 418/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. अब करीब 14 साल बाद भारत की महिला टीम ने इस रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया. आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत की महिला टीम को अपना सबसे बड़ा टोटल बनाने में कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल का अहम योगदान रहा. दोनों ही बल्लेबाजों शतकीय पारियां खेलीं.



भारत की महिला टीम ने ऐसे बनाया 435/5 रनों का टोटल
मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस फैसले को भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी तरह से भुनाया. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरीं कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 233(160 गेंद) रनों की साझेदारी की. 27वें ओवर में कप्तान मंधाना के विकेट से इस साझेदारी का अंत हुआ. स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए.



फिर दूसरे विकेट के लिए प्रतिका रावल और ऋचा घोष ने 104(72 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप का अंत 39वें ओवर में ऋचा घोष के विकेट से हुआ, जिन्होंने 42 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. इसके बाद टीम को तीसरा झटका 44वें ओवर में प्रतिका रावल के रूप में लगा, जिन्होंने सबसे बड़ी पारी खेली. प्रतिका रावल ने 129 गेंदों में 20 चौके और 1 छक्के की मदद से 154 रन बनाए.



इसके अलावा टीम को सबसे बड़ा टोटल बनाने में तेजल हसब्निस ने 28 रनों का, हरलीन देओल ने 15 रनों का, दीप्ति शर्मा ने 11 रनों का और जेमिमा रोड्रिग्स ने 4 रनों का योगदान दिया.

