38 वें राष्ट्रीय खेल की मसाल मौली के साथ पहुंची खटीमा

38 वें राष्ट्रीय खेल की मसाल मौली के साथ पहुंची खटीमा

स्थान=खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट= अशोक सरकार

रविवार की शाम को 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मसाल मौली के साथ उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में पहुंची जहां उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने तहसील परिषद में मसाला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात मसाला खटीमा तहसील परिषद से लेकर खटीमा मुख्य चौराहे तक पहुंचाने के उपरांत चकरपुर में नवनिर्मित वन चेतना केंद्र खेल मैदान में पहुंची जहां पर 10 जनवरी 2025 से मल्लखंब खेल का होना सुनिश्चित हुआ है

इसी के अंतर्गत खेल मैदान में पहुंचकर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने सभी खिलाड़ियों को 38 वें अंतरराष्ट्रीय खेल की शर्ट वितरण की तत्पश्चात खेल अधिकारी द्वारा उस स्थान का निरीक्षण किया गया जहां पर 10 जनवरी को खेल खेला जाएगा इसी क्रम में मीडिया से रूबरू होते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी उधम सिंह नगर जानकी कार्की द्वारा बताया गया कि 38 वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में इस वर्ष उत्तराखण्ड मैं भी इन खेलों का होना सुनिश्चित किया गया है

और इसी के अंतर्गत सभी जिलों में यह खेल कराए जा रहे हैं और हमारे उधम सिंह नगर में भी खेल चल रहे हैं और इसी क्रम में खटीमा में भी 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत मल्लखंब का होना सुनिश्चित हुआ है इसीलिए हम यहां पर मौली के साथ मसाल लेकर पहुंचे हैं और हमारा लक्ष्य है की हम उत्तराखंड में खेलों को आगे बढ़ाएं और खिलाड़ी उत्तराखंड से निकलकर देश का नाम रोशन करें