


लोकेशन – ऋषिकेश
संवाददाता – सागर रस्तोगी
ऋषिकेश में मां गंगा के तट त्रिवेणी घाट पर ओशो ध्यान साधना शिविर का शुभारंभ हो गया है। यह शिविर 1 जनवरी तक चलेगा। इसके अलावा 31 दिसंबर और 1 जनवरी को डिजिटल फोटो एग्जिबिशन भी त्रिवेणी घाट पर लगाई जाएगी। जिसमें कई प्रसिद्ध फोटोग्राफर शामिल होंगे।

त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम के संयोजक और प्रसिद्ध फोटोग्राफर डॉ मनोज रांगड़ ने बताया कि मां गंगा के पावन तट पर योग ध्यान कीर्तन भक्ति कार्यक्रम ओशो ध्यान साधना का शुभारंभ कर दिया गया है। प्रतिदिन प्रात 6:00 बजे से शाम 5:00 तक ओशो ध्यान साधना शिविर चलाया जाएगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रसिद्ध फोटोग्राफर अपने डिजिटल फोटो एग्जिबिशन भी त्रिवेणी घाट पर लगाने पहुंचेंगे।


ओशो ध्यान साधना सिविल लगाने का मकसद लोगों को आत्म शांति के अनुभूति करना है। जबकि फोटोग्राफर डिजिटल एग्जीबिशन में ऐसी तस्वीरें का प्रदर्शन करेंगे। जिनको खींचना और कलेक्ट करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।


