वार्ड न 37 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती विद्या देवी जी का जनसम्पर्क सिलसिला निरंतर जारी !

वार्ड न 37 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती विद्या देवी जी का जनसम्पर्क सिलसिला निरंतर जारी !

हल्द्वानी

आज वार्ड न 37 के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी श्रीमती विद्या देवी जी के पक्ष में जनसम्पर्क कर आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान में क्षेत्र के गणमान्य लोग और मात्र शक्ति तथा युवा शक्ति के सहयोग से भारी मतों से विजय बनाने की अपील की,क्षेत्रवासियों द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन से हृदय अभिभूत है!

जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता रोषपाल मौर्या,इंदिरा विश्वकर्मा,गीता मौर्य,पिंकी शर्मा,लता देवी,दीपा देवी,गंगा बिष्ट,मनमोहन,वीरेंद्र बिष्ट,पंकज अधिकारी

,दीपक आर्य समेत सैकड़ों लोगों ने भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती विद्या देवी जी के पक्ष में सहयोग और मतदान की अपील की!