बक्फ बोर्ड की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने का लगाया आरोप

बक्फ बोर्ड की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने का लगाया आरोप

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट -अशोक सरकार

खटीमा जामा मस्जिद की कुछ दुकानों को जो पूर्व में नियम के अनुसार दुकान चला रहे थे उनको खुर्द बुर्द कर अन्य व्यवसायी को स्थानांतरित करने का कुछ लोगों ने आरोप लगाया है शिकायतकर्ता सलीम रिज़वी का कहना है कि इस समय बग्फ बोर्ड की

कोई कमेटी नहीं है एक वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार प्रशासक नियुक्ति किए गए प्रशासक को कोई अधिकार नहीं है कि बिना वक्फ बोर्ड की अनुमति के दुकान को हस्तांतरित कर सके, जामा मस्जिद की तीन दुकानों को अन्य लोगों को हस्तांतरित कर

दिया गया है जो कि वक्फ बोर्ड के नियम के विरुद्ध है इस पर लोगों ने सहायक कार्यपालक बक्फ बोर्ड उत्तराखंड को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सोपा है उनका कहना है कि इस पर जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाए, वही प्रशासक कामिल खान का

कहना है कि यह सब बातें निराधार है उनके द्वारा कोई भी दुकान नहीं बेची गई है