हल्द्वानी
रिपोर्टर पंकज सक्सेना
हल्द्वानी में जहां बीजेपी से लगभग 14 से 16 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी की है वहीं कांग्रेस की अगर बात करें तो कांग्रेस के अंदर से अभी तक तीन ही दावेदार पेश कर रहे हैं जिसमें प्रबल दावेदारी लाल सिंह पवार की मानी जा रही है लाल सिंह पवार ने आज पत्रकारों को बताया कि उनका राजनीतिक इतिहास काफी पुराना रहा है और कॉलेज के छात्र अध्यक्ष होने के नाते यूथ कांग्रेस में भी उन्होंने काफी सरणीय काम किया है वही लाल सिंह पवार का कहना है!
कि आज जिस प्रकार से ओबीसी सीट आने के बाद मेरे कांग्रेस मित्रों और मेरे सहयोगी ने कहा कि तुम्हें भी दावेदारी करनी चाहिए क्योंकि तुम एक प्रबल दावेदार माने जा रहे हो वही लाल सिंह पवार ने कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा के राज्य में विकास के लहर रुकी हुई है और नगर निगम में केवल विकास के नाम पर जनता को धोखा दिया जा रहा है!
अगर कांग्रेस मुझ पर भरोसा जताती है तो मैं अपने वादों पर खरा उतरकर नगर निगम में रुके सभी कार्य को पूरा करूंगा और जिस प्रकार से ओबीसी सीट आने के बाद एक प्रबल दावेदारी मेरी मानी जा रही है मैं अपने कल कमान का भी आभार व्यक्त करूंगा किउन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है !
राज्य में विकास नहीं हो पा रहा है भाजपा और कांग्रेस में केवल कांग्रेस के उम्मीदवारी काफी सराहनीय काम करके दिखा सकते हैं यह मेरी योजना और मेरा अटल विश्वास है अगर मैं मेयर बनता हूं तो मे जनता की सभी समस्याओं को पूरा करूंगा !