स्थान अल्मोड़ा उत्तराखंड
रिपोर्ट नसीम अहमद
पहाड़ी जिले अल्मोड़ा में ठंड का असर तेज होने लगा है। शाम को तेज हवा चलने और रात में पाला गिरने से सुबह और शाम को ठिठुरन बढ़ गई है। अल्मोड़ा में रात का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में यह शून्य या माइनस में दर्ज हो रहा है।
बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम अल्मोड़ा जल्द ही नगर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुबह और शाम अलाव जलाने की व्यवस्था करेगा। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि ठंड से राहत देने के लिए जल्द ही यह कदम उठाया जाएगा।