रिपोर्ट,,संजय कुंवर,
भेंना/ज्योतिर्मठ
ज्योतिर्मठ नगर छेत्र के फॉरेस्ट कालोनी भैना के समीप सुनील ज्योर्तिमठ पैदल मार्ग पर कई दिनों से पेयजल संस्थान की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो रखी है,जिसके चलते पाइपों से काफी मात्रा में पीने
का पानी बर्बाद होकर रास्ते में गिर रहा है, लेकिन कार्य दाई संस्था को इसकी भनक तक नहीं है, पानी लिंकेज होने से यहां आम रास्ते में पाला पड़ने का खतरा बढ़ने लगा है, और पाला लगने
से लोगों के फिसलने का खतरा बना हुआ है, समय रहते इस पाईप लाईन को दुरस्त नही किया गया तो राहगीरों की मुश्किलें बढ़ सकती है,,,