मुक्तेश्वर पुलिस ने किया स्कूल में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा01 युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित किया गिरफ्तार

मुक्तेश्वर पुलिस ने किया स्कूल में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा01 युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित किया गिरफ्तार

मुक्तेश्वर

दिनांक 05/12/2024 को वादी मुकदमा अनिल कुमार शर्मा, जो कि राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पानी के अध्यापक हैं, ने थाना मुक्तेश्वर में एक तहरीर दी कि 30/11/2024 से 1/12/2024 की रात को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय से सीपीयू, UPS, माउस, कीबोर्ड आदि सामान चोरी कर लिया गया है, इस मामले में थाना मुक्तेश्वर में FIR संख्या 24/24 धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई।विवेचना SI महेंद्र राज के सुपुर्द की गई।

 मामले में क्षेत्राधिकारी भवाली श्री सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कमित जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व दबिश के उपरांत दिनांक 05/12/2024 को अभियुक्त जीवन दुमका पुत्र ललित दुमका, निवासी मल्ली दीनी, थाना मुक्तेश्वर को पहाड़पानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी का सम्पूर्ण माल भी बरामद किया गया
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह विद्यालय का पूर्व छात्र है। अभियुक्त ने नशीले इंजेक्शन और स्मैक की लत को पूरा करने के लिए चोरी की थी। 
    अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 

गिरफ्तारी- जीवन दुमका पुत्र ललित दुमका, निवासी मल्ली दीनी, थाना मुक्तेश्वर

बरामदगी- सीपीयू, UPS, माउस, कीबोर्ड

गिरफ्तारी टीम:
1- SI महेंद्र राज,
2- का0 कोस्तुभ कन्याल,
3- हो0गा0 जीवन चंद्र