रानीखेत ।
यहां राजकीय महाविद्यालय गेट के सामने ट्रांजिट कैंप के पास रानीखेत आर्मी शरदोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है । आर्मी शरदोत्सव मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं । स्वदेशी हैंडलूम तथा हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद बिक्री के लिए है। आयुर्वेदिक औषधि सहित विभिन्न
प्रकार की दुकान सजाई गई है । विभिन्न स्टॉलों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। आदिवासी तेल का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना है। मेले में मनोरंजन के अलावा खाद्य सामाग्री के स्टॉल भी लगाये गये हैं।मेले के दौरान बबलू रामपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार की दुकान
सजाई गई है जिनसे लोग खरीदारी कर रहे हैं ।मेला सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चल रहा है सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन तथा सेना की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है ।शाम तक मेला स्थल में चहल-पहल का माहौल माहौल है । स्टॉलों में बच्चों , पुरुषों तथा महिलाओं के सामान खरीदने के लिए भीड़ लग रही है।