लोकेशन : काशीपुर,उत्तराखण्ड
रिपोर्ट : अज़हर मलिक
रात का सन्नाटा और सुनसान सड़कें… लेकिन इन्हीं अंधेरों में एक बड़ी साजिश रची जा रही थी। काशीपुर में शातिर चोरों का एक गिरोह एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था।
चोरी का सामान और हथियार उनके मंसूबों की गवाही दे रहे थे। लेकिन ये नहीं जानते थे कि पुलिस उनकी हर हरकत पर नजर रखे हुए है। सूचना मिलते ही टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी सुनील सूतेड़ी और उनकी टीम ने शुगर मिल रोड पर जाल बिछाया। ऑपरेशन के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अनुराधा टेंट हाउस से चोरी करने की बात कबूल की और पुलिस को चोरी किया गया सामान भी बरामद करा दिया। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी न केवल शातिर चोर हैं, बल्कि उनके अन्य आपराधिक कनेक्शन भी हो सकते हैं।
उनके नेटवर्क और इतिहास की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से न केवल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगी, बल्कि जनता के बीच पुलिस की छवि भी मजबूत हुई। काशीपुर पुलिस का यह संदेश साफ है – अपराधी अब बच नहीं सकते