

देहरादून,
रिपोर्ट – नवीन यादव ,
प्रदेश में चल रहे मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को लेकर सरकार द्वारा फिर से 3 साल का समय विस्तार किया गया है जिस पर राज्यपाल द्वारा मोहर भी लगाई जा चुकी है जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मालिन व्यक्तियों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है जिस तरीके से मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को लेकर टाल मटोल कर रही है और अब 3 साल का समय और लिया गया है

यह केवल और केवल चुनावी फायदा लेने वाला फैसला है क्योंकि अभी प्रदेश में निकाय चुनाव और 2027 के चुनाव होने हैं ,मलिन बस्तियों को भ्रम डाल कर सरकार अपने वोट में तब्दील करना चाहती है सरकार द्वारा 3 साल का समय लेना और 2027 में चुनाव होने हैं जो कि सरकार का केवल और केवल राजनीतिक फायदा लेने वाला फैसला है ।
वहीं मलिन बस्तियों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलट वार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि मलिन बस्तियों पर वोट बैंक की राजनीति करना कांग्रेस की फितरत है

भाजपा 2017 में भी मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश लेकर आई थी और अब फिर अध्यादेश लाकर मलिन बस्तियों की जनता को राहत देने का काम किया है और पहले कांग्रेस ये बताए कि उन्होंने

अपने कार्यकाल में मलिन बस्तियों के लिए किया कार्य किया उसको बताए,ओर ये कांग्रेस की आदत में शुमार है की सरकार जब कोई अच्छा काम करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करती नजर आती है।

