कमीशन खोरी का खेल ₹1000 रुपए के बदले आपको ₹600 देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा

कमीशन खोरी का खेल ₹1000 रुपए के बदले आपको ₹600 देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा

हल्द्वानी

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

इन दिनों शादियों का संचालन चल रहा है और जिन घर में शादी का माहौल है वहां 10-20 और 50 के नोटों की आवश्यकता पड़ती है जिसके चलते कमीशन खोरी का खेल जोरों से चल रहा है

मार्केट के अंदर ₹ 1000 के नोटों के बदले ₹600 एक्स्ट्रा देने पड़ रहे हैं दुकानदार को जबकि आरबीआई के अनुसार जिस नोट पर जितना पैसा लिखा होगा उतना ही पैसा देना पड़ता है लेकिन हल्द्वानी शहर के अंदर कमीशन खोरी का खेल जोरों से चल रहा है सदर बाजार से लेकर 17 नंबर

तक 1000 के बदले ₹600 2000 के बदले ₹1200 खुलेआम लूटा जा रहा हैं जबकि भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि खाताधारक को नए नोट आवश्यकता अनुसार दिए जा सकते हैं लेकिन कमीशन खोरी का खेल ऊपर से लेकर नीचे तक चल रहा है किसी भी खाताधारक को बैंकों में नए नोट नहीं उपलब्ध कराए जा रहा है जिसके चलते बैंकों के द्वारा सभी नए नोट दुकानदारों को उपलब्ध कमीशन पर दिए जा रहे हैं

और दुकानदार मोटी रकम लेकर ग्राहकों को दे रहे हैं शासन प्रशासन इस खेल को बंद नहीं करताऔर ना ही शासन प्रशासन की नजर इस पर है!