मनोज कश्यप
हरिद्वार
हरिद्वार में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं के हिजाब पहनकर घूमते वायरल हुए फोटो पर संत समाज ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। संतों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इसे शिक्षा जेहाद का नाम देते हुए इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही। सोमवार को पत्रकारों से बात करते
हुए बड़ा उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि का यह है प्रवेश द्वार है और यहां उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में जिस तरह की गतिविधियां देखी जा रही है वह बर्दाश्त से बाहर है उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कर इस पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की।
वही महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि यह मामला गंभीर मामला है जिसमें मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर आना और उनके लिए इस्लामिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए अलग से कमरा देना कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है उन्होंने इसकी एसआईटी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।