प्रेम विवाह के बाद पति को मुस्लिम बनने के लिए किया मजबूर, बेटे का करा दिया खतना

प्रेम विवाह के बाद पति को मुस्लिम बनने के लिए किया मजबूर, बेटे का करा दिया खतना

दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह करने वाले एक युवक को पत्नी ने शादी के दस साल बाद मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर दिया। युवक पर गाय का मांस खाने का दबाव बनाया। पति नहीं माना तो पत्नी साढ़े 8 साल से बेटे को लेकर फरार हो गई और दूसरे मर्द के साथ रहने लगी। उसने अपने बेटे का खतना भी करा दिया। पत्नी अपने समुदाय के लोगों के साथ मिलकर अब उसे धमका रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मूलरूप से ग्राम अमराहावा पुर छिट्टन थाना महाराजगंज तराई जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अमित सिंह पुत्र मिथलेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व उसने मुस्लिम लड़की सदरून निशा पुत्री मजीद निवासी ग्राम उरावा थाना गोला जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह से लड़की के परिजन नाराज थे, जिस कारण उसे जान माल का खतरा था। बचने के लिए वह पत्नी के साथ लुधियाना पंजाब चला गया।

विवाद से बचने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाने को हुआ राजी
लगभग 4 वर्ष पूर्व वह रोजगार के लिए रूद्रपुर आ गया। इसी अवधि में उसकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया, जिसकी उम्र करीब साढ़े आठ वर्ष है। आरोप बाद है कि रूद्रपुर आने के कुछ समय पत्नी ने मुस्लिम समाज के कुछ लोगों के साथ सम्पर्क बना लिया। अमित के मुताबिक प्रीत विहार निवासी निजामुद्दीन के संपर्क में आने के बाद सदरून बट निशा उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगी। बार-बार विवाद और जिद के कारण वह परिवार को बनाये रखने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए राजी हो गया।

हत्या करने के इरादे से घर लौट आई पत्नी
पत्नी इतने पर भी नहीं मानी और गाय का मीट खाने का दबाव बनाने या लगी। जिसका उसने कड़ा विरोध किया और किसी भी हालत में गाय का मीट खाने से मना कर दिया। जिसके बाद 1 माह पूर्व पत्नी बिना बताये पुत्र को लेकर घर से गायब हो गयी और निजामुद्दीन के साथ रहने लगी। इस बीच निजामुद्दीन ने पुत्र का खतना भी करा दिया। सप्ताह पूर्व पत्नी हत्या करने तथा पैसा लूटने के इरादे से योजना बनाकर घर वापस आ गयी और झूठा नाटक करके अपनी गलती मानने लगीं।

झांसा देकर बिकवाई जमीन, पैसा लेकर हुई फरार
झांसा देकर उसने मकान खरीदवाने के जिला बलरामपुर में उसकी जमीन बिकवा दी। जब जमीन बेचकर वह 70,000 रूपये घर लाया तो 15 नवंबर को पत्नी उक्त नगदी और कुछ दस्तावेज लेकर घर से फरार हो गयी। अब निजामुद्दीन अपने मोबाइल नम्बर से उसे धमकी दे रहा है। कह रहा है कि एक सप्ताह में रूद्रपुर छोड़कर चला जाये अन्यथा अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।