स्थान- मजगांव खटीमा वन रेंज
रिपोर्ट- अशोक सरकार
खटीमा वन रेंज के अंतर्गत मजगांव निकट धनुष पुल के पास से शकुंतला देवी उम्र 65 वर्ष जो कि जंगल में कड़ी पत्ता व आग जलाने हेतु लकड़ी लेने गई थी लेकिन घर वापस नहीं आई थी का आधा जंगली जानवर द्वारा खाया हुआ शव मिला। परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन व वन विभाग को सूचना दी गई तो मोके पर पहुंचे पुलिस
प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बुधवार से लापता महिला के परिजनों द्वारा महिला की लगातार खोज की जा रही थी। परिजन महिला को जंगल में ढूंढने के लिए गए तो घर के पास महिला का शव बरामद हुआ। वन विभाग की टीम द्वारा शव मिलने के स्थान का मौका मुआयना किया गया।
वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई की अकेले जंगल में न जाए व आबादी क्षेत्र में जंगली जानवर का आभास होने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें। मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीओ वन विभाग संचिता वर्मा ने कहा कि मजगांव देवीपुरा निवासी महिला जंगल में कड़ी पत्ता लेने के लिए गई हुई थी।
बुधवार से उसका पता नहीं चल रहा था लेकिन आज उसका क्षतिग्रस्त शव ग्रामीणों को मिला और ग्रामीणों द्वारा हमें सूचना दी गई है। हमारे द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए हमारे द्वारा सुबह व शाम को गश्त भी की जा रही है। उक्त स्थान पर ट्रैकिंग कैमरे भी हमारे द्वारा लगा दिए गए हैं।