

सेलाकुई के इंडस्ट्रियल एरिया फार्मा सिटी में मौजूद आक्सीजन और हाइड्रोजन गैस बनाने वाली एक कंपनी में आज अचानक आग लग गई। जिसमें कंपनी में काम कर रहे 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर भेजा गया है।

दरअसल बताया जा रहा है कि आज दोपहर सेलाकुई फार्मा सिटी में मौजूद हैब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च लिमिटेड नाम की इस कंपनी में रखे सिलिंडरों में अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। अचानक आग लगने से कंपनी और उसके आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ीयां मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद कंपनी के सिलेंडरों में लगी आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वहां दौ सौ से अधिक लोग काम कर रहे थे।

जिसमें से करीब एक दर्जन लोग झूलसने और भगदड़ में घायल हो गए। जिन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए दून अस्पताल भेजा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटना गैस के रिसाव और शार्ट सर्किट के कारण सिलेंडरों में आग लगने से हुई है। जिस पर अगर समय रहते काबू न पाया जाता तो यह घटना और भयावह हो सकती थी।

