उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की

उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की

लोकेशन, रूद्रपुर ।
रिपोर्ट राजू सहगल।

उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान उत्तराखंड – उत्तरप्रदेश बॉर्डर के बहेड़ी रोड से एक कार में गांजा तस्करी कर रहे दो

आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 48 किलो गांजा बरामद किया है।

उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक कार भी

बरामद की है, जिसमें गांजे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार और श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी गदरपुर थाना, जिला उधम सिंह नगर बताया है। इनके द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि वह यह गांजे की खेत उड़ीसा से लाकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आसपास फुटकर में महंगे दामों में बेचते

थे। उन्होंने बताया कि दीपक गायन निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैंप के लिए उनके द्वारा काम किया जाता है। पुलिस ने अब आरोपी दीपक गायन की तलाश शुरू कर दी है और मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों पर इससे पहले भी अलग-अलग घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं।