टाटा मोटर्स के इस फैसल से टाटा मोटर्स के स्टॉक छह प्रतिशत तक गिरे

टाटा मोटर्स के इस फैसल से टाटा मोटर्स के स्टॉक छह प्रतिशत तक गिरे

टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट का ऐलान बुधवार को किया है। इस फैसले के आते ही कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स के स्टॉक में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। टाटा मोटर्स की गाड़ियों जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और अन्य गाड़ियां भी शामिल है, इन पर कंपनी ने डिस्काउंट का ऐलान किया है।

इसके बाद कंपनी के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 975 रुपये के लेवल तक जा लुढ़क गया है। वहीं इसके साथ ही टाटा मोटर्स के स्टॉक बेचने की सलाह भी विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने दी है। यूबीएस द्वारा दी गई रिपोर्ट से पता चला है कि निवेशकों को Tata Motors के स्टॉक बेचने की सलाह दी गई है।

ब्रोकरेज हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक स्टॉक की कीमतों में अभी और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। बाजार के माहौल को देखते हुए स्टॉक की कीमत 825 रुपये तक जा सकती है। बता दें कि इसी वर्ष 30 जुलाई को टाटा मोटर्स के शेयर 1179 रुपये के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंचे थे। इसके बाद से अबतक शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि बीते पांच वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो टाटा मोटर्स के स्टॉक ने 630 फीसदी और दो साल में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यूबीएस ने इसलिए दी बेचने की सलाह

जानकारों का कहना है कि आगामी दिनों में रेंज रोवर स्पोर्ट पर काफी डिस्काउंट मिल सकता है। ऐसे में इसकी कीमत के कारण इसकी मांग को मजबूती मिली है। हालांकि कोरोना काल के पहले की अपेक्षा इसके ऑर्डर की संख्या थोड़ी कम है। वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट देने की तैयारी में है।

Tata Motors पैसेंजर गाड़ियों की मांग में हो रही कमी से जूझ रही है। इस कारण गाड़ियों की बिक्री में काफी कमी देखने को मिली है। ऐसे में फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी भारी डिस्काउंट के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में जुटेगी। कंपनी कुछ हजारों का नहीं बल्कि लाखों रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें ईवी से लेकर हैचबैक और एसयूवी गाड़ियों पर 2.05 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है