टॉप : देहरादून ,
रिपोर्ट: नवीन यादव ,
दून अस्पताल के दंत रोग विभाग में तकनीकी कर्मियों की कमी के कारण आरसीटी कराने के लिए मरीज को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है आरसीटी के लिए एक महीने बाद की तारीख दी जा रही है दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग
अग्रवाल ने बताया कि आरसीटी एक लंबी प्रक्रिया है जो व्यक्ति के दांत की जड़ों में फैले संक्रमण पर निर्भर करती है उन्होंने
बताया अगर आरसीटी कराने वाले व्यक्ति की हीलिंग पावर अच्छी है तो 15 से 20 दिन में आरसीटी की प्रक्रिया पूरी हो जाती है
लेकिन संक्रमण ज्यादा हो तो आरसीटी में 6 से 8 महीने भी लग जाते हैं उन्होंने बताया कि अभी उनके पास 21 से 22 सितंबर तक की वेटिंग है।