प्रेम विवाह से नाखुश भाई ने की बहन की हत्या, पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया मामला

प्रेम विवाह से नाखुश भाई ने की बहन की हत्या, पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया मामला

बाजपुर।

ऊधम सिंह नगर जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में बाजपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड का मात्र 48 घंटों में खुलासा कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी बहन की निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।  जानकारी के अनुसार दिनांक 03 सितंबर 2024 को बाजपुर के महुवाडाली गांव में पवन कुमार की पत्नी सोनम, जो सात माह की गर्भवती थी, की उसके भाई राजीव तोमर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोनम का प्रेम विवाह उसके भाई और परिवार को स्वीकार नहीं था, जिसके चलते यह खौफनाक वारदात हुई।  

लिस ने बताया कि घटना के समय सोनम शौच के लिए खेतों की ओर गई थी, जब उसकी भांजी ने आरोपी राजीव को झाड़ियों में छिपे हुए देखा। भांजी के बताने पर सोनम ने वापस लौटने की कोशिश की, तभी राजीव ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजीव ने हत्या के बाद फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मानकी घाट सुल्तानपुर पट्टी

से गिरफ्तार कर लिया।  आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान राजीव ने अपनी बहन की हत्या करना स्वीकार किया और कहा कि बहन के प्रेम विवाह से वह बेहद आहत था। उसने अपनी बहन को मारकर बदला लेने की बात कही और बताया कि वह पवन को भी मारने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। हत्यारोपी के खिलाफ धारा 302, 103 भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) और आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।