मुनिकीरेती थाने में सीओ अस्मिता ममगाई ने समीक्षा बैठक ली।

मुनिकीरेती थाने में सीओ अस्मिता ममगाई ने समीक्षा बैठक ली।

लोकेशन – मुनिकीरेती

संवाददाता- सागर रस्तोगी

मुनिकीरेती थाने में सीओ अस्मिता ममगाई ने समीक्षा बैठक की। बैठक में इंस्पेक्टर रितेश शाह सहित सभी चौकी के प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सीओ ने थाने में दर्ज मुकदमों के बारे में समीक्षा कर सवाल जवाब किये। सभी मुकदमों की विवेचना जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। सीओ ने बताया कि वर्ष 2023 का कोई भी केस थाने में पेंडिंग नहीं है। वर्ष 2024 में जितने मुकदमे दर्ज हुए हैं।

उनकी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। साइबर से संबंधित मामलों को भी जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा गया है। फिलहाल सभी चौकी प्रभारियों का कार्य संतोषजनक पाया गया है।

उनको अपनी ड्यूटी बेहतर और ईमानदारी से करने की सलाह भी दी है। जिससे भविष्य में उनको जिला पुलिस मुख्यालय से अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र मिल सके।