स्थान -खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट- अशोक सरकार
बाढ़ आपदा प्रवाहित लोगों को आपदा धनराशि नहीं मिलने पर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है वही आज खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी जिन लोगों को आपदा धनराशि नहीं मिली है सैकड़ो लोगों के साथ तहसील कैंपस पर धरने पर बैठे
और जल्दी से जल्द आपदा प्रवाहित लोगों को आपदा सहायता धनराशि उपलब्ध किए जाने की प्रशासन से मांग की, दरअसल कल 1 सितंबर शहीद दिवस के अवसर पर भुवन कापड़ी विधायक खटीमा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने जिन आपदा प्रवाह लोगों को धनराशि नहीं मिली है उन्हें उपलब्ध करवाने का निवेदन किया था वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
बताया कि 25 करोड रुपए उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रशासन को मुहैया कराया गया, जिसमें से 12 करोड़ आपदा धनराशि आपदा प्रवाहित लोगों को बाट दी गई है शेष 13 करोड़ रूपया शीघ्र ही आपदा प्रवाहित लोगों को और व्यापारी को दिया
जाएगा गौरतलब है कि पिछले 07 और 08 जुलाई को आई बाढ़ आपदा में खटीमा क्षेत्र की भयंकर तबाही हो गई थी जिस पर कुछ लोगों को शासन प्रशासन के द्वारा चेक वितरण कर दिए गए थे और कुछ लोगों को अभी भी आपदा धन राशि नहीं मिल पाई है जिसको लेकर आज खटीमा विधायक भुवन कापड़ी धरने पर बैठे उनका कहना है कि खटीमा क्षेत्र के लगभग सभी
इलाके जलमग्न हो गए थे जिससे खटीमा में बाढ़ आपदा आई थी जिसको लेकर शासन प्रशासन ने कुछ आपदा प्रभावित लोगों को चेक वितरित किए परंतु अभी भी बहुत से लोग हैं जिनको आपदा धनराशि नहीं मिल पाई है शासन प्रशासन से मांग करी है कि शीघ्र ही उन्हें धन राशि उपलब्ध कराया जाए