हल्द्वानी।
नशे में धुत होकर बेस अस्पताल पहुचे एक युवक ने वहां आपातकालीन कक्ष में डयूटी पर तैनात डॉक्टर व स्टाफ से अभद्रता करने के साथ ही गाली-गलौज भी की। बेस अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस को
दिये गये तहरीर में बेस अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा है कि बृहस्पतिवार 29 अगस्त की रात्रि में एक युवक शराब के नशे में धुत होकर आपातकालीन कक्ष में घुस आया। उसने वहां तैनात चिकित्सकों व स्टाफ के साथ अभद्रता तो की ही साथ ही उसने
वहां रखे सामान के साथ तोड़फोड़ भी की। चिकित्सकों ने आरोपी युवक के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाही की मांग की है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये जांच शुरू कर दी है।