हल्द्वानी : पिथोरागढ़ निवासी युवती से सादी का झासा देकर दुस्करम , युवक के खिलाफ मामला दर्ज|

हल्द्वानी : पिथोरागढ़ निवासी युवती से सादी का झासा देकर दुस्करम , युवक के खिलाफ मामला दर्ज|

हल्द्वानी

पिथोरागढ़ निवासी युवक ने युवती को सादी का झासा देकर तीन साल तक शारीरिक सम्बन्ध बनाये | इसके बाद सादी से मना कर दिया |युवती के तेहेरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376,504 में केस दर्ज कर जांच सुरु कर दी है |

मुखानी थाने में तहरीर देते हुए पिथौरागढ़ निवासी युवती ने कहा वह हल्द्वानी में नर्स है. वह मुखानी थाना क्षेत्र में किराये पर रहती है. मूल रूप से पिथौरागढ़ और हाल कठघरिया निवासी चेतन सिंह निर्खुपा ने दोस्ती हुई. जिसके बाद अगस्त 2021 में अपनी बातों में फंसाकर उसे हल्द्वानी के एक होटल में बुलाया. यहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही शादी का आश्वासन भी दिया. इसके बाद से लगातार वह कई बार शारीरिक शोषण करता रहा. यहां तक कि वह अपने घर वालों से बात करती है तो आरोपी ने घर वालों से बात करने से भी बात करने से रोकने लगा

आरोपी द्वारा मानसिक रूप से परेशान कर घर वालों से भी दूर कर दिया. जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी शादी करने से मुकर गया. यहां तक की अब घर वाले उसकी कहीं और शादी करना चाहते हैं तो उसको धमकी भी दे रहा है. युवती ने कहा जब उसने युवक के घर वालों से बात की तो उन्होंने भी शादी कराने को मना कर दिया. आरोपी इसी महीने उसके घर और कार्यालय आकर धमकी दे रहा है. यहां तक की उसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का धमकी भी दे रहा है. पीड़िता के तहरीर पर मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर को दी गई है. आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.