
रिपोर्ट – दीपक नौटियाल/ उत्तरकाशी

त्रिस्तरीय पंचायत संगठनों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए पंचायत संगठनों के द्वारा बाबा केदार से न्याय के देवता गोलज्यू के

दरबार तक यात्रा की जा रही है आज यह यात्रा जनपद उत्तरकाशी पहुंची जहां इस यात्रा से जुड़े पदाधिकारीयों ने यहां के

पंचायत संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री धामी

का इस मुद्दे पर साकारात्मक रुख है उससे लगता है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो साल ओर बढ़ाया जायेगा पर

अगर सरकार अपने वादे से पीछे हटती है तो पूरे प्रदेश में आन्दोलन किया जायेगा साथ ही हरिद्वार एवं अन्य 12 जनपदों में

त्रिस्तरीय चुनाव एक साथ कराने की भी मांग संगठन के द्वारा की गयी दर असल कोरोना काल में दो साल तक पंचायत प्रतिनिधियों की किसी भी तराहा की बैठक नहीं हो पायी थी जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो सके थे इस लिए पंचायत संगठनों के लोग काफी समय से कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहे हैं

