
मनोज कश्यप /हरिद्वार

आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की रसाकशी शुरू हो गई है। हरिद्वार के ज्वालापुर में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में मुफ्त बिजली दिलाने के लिए सड़कों पर संघर्ष का एलान किया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक ने सभी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की आवाजाही ने लोगों को परेशान कर लिया है। दिल्ली और पंजाब में जब लोगों को मुफ्त बिजली वहां की राज्य सरकार दे सकती है तो भला ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में मुफ्त बिजली क्यों नही दी जा सकती।

यहां की राज्य सरकार मुफ्त में बिजली देना तो दूर .. उल्टा सरचार्ज के नाम पर लगातार बिजली महंगी एक रही है, जिसका असर सीधा आम जनता पर पड़ रहा है, लिहाजा जल्द ही आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतर कर राज्य सरकार को घेरेगी।

