पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से सड़कों के बाधित होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, देर रात की मूसलाधार बारिश के चलते जहां चमोली छेत्र में करीब 77.88 मिलीमीटर बारिश हुई

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से सड़कों के बाधित होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, देर रात की मूसलाधार बारिश के चलते जहां चमोली छेत्र में करीब 77.88 मिलीमीटर बारिश हुई

संजय कुंवर,जोशीमठ

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से सड़कों के बाधित होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है,

देर रात की मूसलाधार बारिश के चलते जहां चमोली छेत्र में करीब 77.88 मिलीमीटर बारिश हुई है, वही जोशीमठ छेत्र में यह आंकड़ा 10.25 मिलीमीटर दर्ज हुआ है, बाबजूद इसके श्री

बद्रीनाथ मोटर मार्ग एन एच 7 गुलाब कोटी व पागल नाला में बारिश के चलते आज सुबह याता-यात हेतु अवरूद्ध हो गया जिसके चलते सड़क के दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई

हालांकि पागल नाला में एनएच द्वारा हाई वे सुचारु कर दिया गया लेकिन गुलाब कोटी में सड़क से मलवा और पत्थर हटाने में मशीनों को काफी समय लग रहा है, जिसके चलते तीर्थ

यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सुबह से ही जोशीमठ की आसपास की पहाड़ियां सफेद कोहरे की चादर से ढकी हुई नजर आ रही है, नगर छेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश ने सीमांत का जन जीवन खासा प्रभावित किया है,