
लोकेशन – डोईवाला
रिपोर्टर – आशीष यादव

सावन व भादो के पवित्र महीने में श्री गुरु गोरखनाथ जहारवीर गोगा महाराज की छड़ी यात्रा होती है जिसमें भारी संख्या में भक्तगण छड़ी लेकर मन में अपनी मन्नतें मानकर राजस्थान गोगा

जी गुरु गोरखनाथ धाम जाते हैं वही कल देर शाम डोईवाला से भक्तों का जत्था छड़ी यात्रा के साथ रवाना हुआ, डोईवाला के धर्मूचक गोगा माड़ी मंदिर से छड़ी यात्रा का प्रारंभ किया गया

जो खात्ता रोड मिल बाजार डोईवाला चौक मुख्य बाजार से होकर शक्ति भवन मंदिर से राजस्थान के लिए रवाना हुई। इस दौरान गोगा माड़ी धर्मूचक के पुजारी मामचंद पाल ने बताया

कि देश के कोने-कोने से हर धर्म जाति के लोग छड़ी लेकर राजस्थान जाते हैं परिवार में सुख शांति के साथ ही गोगा जी महाराज अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते है।

