पुलिस के हत्थे चढ़े पशु चोर, नकदी समेत अन्य सामान बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े पशु चोर, नकदी समेत अन्य सामान बरामद

लोकेशन लकसर
संवाददाता गोविन्द चौधरी

खबर लक्सर से है जहां आज लक्सर कोतवाली पुलिस ने आज तीन पशु चोरों को निरंजनपुर कंकरखाता मार्ग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जबकि एक अन्य चोर फरार हो गया है.

आरोपियों के कब्जे से, पशु बेचकर मिली 50,300 की नकदी, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन और रस्से बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रदीप, समद और नफीस बताया है.

साथ ही बताया कि उन्होंने लक्सर क्षेत्र के नेहंदपुर सुथारी, भोगपुर और टांडा भागमल गांव में पशु चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

बहरहाल सभी आरोपियों के खिलाफ लक्सर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।