स्थान: चंपावत
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर विगत दिनों जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र मे कई लोगो के द्वारा अपने मोबाईल फोन गुम होने सम्बन्धी सूचना दी गयी थी ।
सूचनाओं के आधार पर मोबाईल रिकवरी सैल चम्पावत द्वारा जॉच की गयी तो मोबाईल फोनो का जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर ऑन होना पाया गया। सभी मोबाईल फोनो की सूचना मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा विभिन्न थाना पुलिस को दी गयी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 58 मोबाईल बरामद किए गए । जिनकी कीमत लगभग 09.50 लाख रू0 है।
वही एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा आज पुलिस कार्यालय चम्पावत में उपस्थित 10 मोबाइल स्वामियों को मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया तथा अन्य क्षेत्र के मोबाईल स्वामियों को थाना स्तर के माध्यम से मोबाईल उनके सुपुर्द किया जायेगा।
वही मोबाईल स्वामियों द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्य़वाही करते हुए मोबाईल बरामद कर सुपुर्द करने पर एसपी अजय व जनपद पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीम मे उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल,कानि0 विनोद जोशी सामिल रहे
बाइट: मोबाइल स्वामी