बधाई देते हुए स्थानीय संवाददाताओं ने किया भव्य ब जोरदार स्वागत

बधाई देते हुए स्थानीय संवाददाताओं ने किया भव्य ब जोरदार स्वागत

स्थान:- जसपुर
रिपोर्टर :- प्रदीप श्रीवास्तव

देवों की भूमि कहलाने वाले उत्तराखंड प्रदेश के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर नगर से एक खास खबर सामने आ रही है जहां पत्रकार सुल्तान भारती को स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का प्रदेश पार्षद एवं संयोजक नियुक्त किए जाने पर

पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव, अजय सागर, शहजाद सिद्दीकी,विबधेश कौशिक, दिनेश कौशिक, महेंद्र राही, समीर परवेज आलम, मोहम्मद उस्मान, शौकत हुसैन , पराग अग्रवाल, सुशील चौहान, सहित अनेक स्थानीय संवाददाताओं ने नेताजी कॉम्प्लेक्स परिसर पहुंचकर खुशी जाहिर करते हुए बधाई देकर नवनियुक्त प्रदेश पार्षद सुल्तान भारती का सभी संवाददाताओं ने फूल माला पहना कर भव्य एवं जोरदार स्वागत किया

वही नवनियुक्त संयोजक सुल्तान भारती ने कार्यक्रम मे पहुंचे सभी संवाददाताओं का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता पर प्रकाश डालकर कहा कि पत्रकारिता एक सच्चाई की कुंजी है जो समाज में दवे , कुचले ब शोषित वर्ग के समाज की आवाज को उजागर करती है इसलिए पत्रकार को सरकार ने भी चौथा स्तंभ माना है माना है

जो अपनी हर समय जान जोखिम में डालकर सच्चाई को दुनिया के सामने लाता हैं साथ ही उन्होंने कहा की पत्रकारों के साथ उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संगठन ने उनको जो जिम्मेदारी सोपी है

वह उस पर हमेशा खड़ा उतरेंगे साथ ही कहा कि सभी पत्रकारों को एकता के साथ काम करने के साथ साथ संगठित रहना चाहिए इसलिए उन्होंने सभी पत्रकारों को संगठित रहने का संकल्प भी दिलाया