
डोईवाला

डोईवाला के लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया ⁰ में बिरला यामाहा पावर सॉल्यूशन लिमिटेड फैक्ट्री जो की 2014 में वाइंडअप हो गई थी, फैक्ट्री में कार्यरत लगभग 300 कर्मचारियों का मानदेय अभी तक रुका हुआ है

और कर्मचारी अपने मानदेय की मांग को लेकर लगातार आंदोलन और संघर्ष कर रहे हैं बता दे कि आज इस फैक्ट्री के कर्मचारी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के नेता शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में डोईवाला उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे

और कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहां की बिरला पावर सॉल्यूशन लिमिटेड फैक्ट्री कर्मचारियों के वेतन की देनदारी के कारण जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर फैक्ट्री की मशीनरी भूमि कुर्क कर दी गई थी, जिसे नीलामी कर कर्मचारियों की देन धनराशि दी जा सके परंतु फिर मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर इस संपत्ति पर शासकीय समापक तैनात कर दिया गया था ताकि इसकी नीलामी कर कर्मचारियों का भुगतान किया जा सके।

वही कर्मचारियों का आरोप है फैक्ट्री की जमीन पर अब बैंक द्वारा कब्जा ले लिया गया है और वहां पर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि यह गार्ड किसके आदेश पर तैनात किए गए हैं इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी जाए क्योंकि कर्मचारी भी मुंबई उच्च न्यायालय में पक्षकार हैं साथही यदि शासकीय आदेश के बिना बैंक को कब्जा दिया गया तो हमारे वेतन आदि की देनदारी प्रभावित हो जाएगी।

फैक्ट्री के तमाम कर्मचारी डोईवाला उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया और शीघ्र ही समस्या के समाधान की मांग की ।

