मेरा हथकरघा, मेरा अभिमान

मेरा हथकरघा, मेरा अभिमान

चमोली
रिपोर्ट संदीप कुमार

खबर चमोली जिले की है जहां भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के दसवें संस्करण के अंतर्गत बुनकर सेवा केन्द्र

चमोली द्वारा आमजन को हथकरघा के प्रति जागरूक करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर और पीजी कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित किया गया।

बुनकर सेवा केंद्र के तकनीकी अधीक्षक अक्षय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया के छात्रों को हथकरघा के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ,

ताकि वह हथकरघा के प्रति जागरूक हो सके। इसके साथ ही मेरा हथकरघा, मेरा अभिमान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागी छात्र-छात्राओं कल आयोजित होने वाले राष्ट्रीय

हथकरघा दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। वही स्कूली छात्र भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम खासे उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा की उन्हें इस कार्यक्रम से कई अहम जानकारी मिली है