उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट संजय जोशी
स्थान – रानीखेत
रानीखेत । पर्यटक नगरी रानीखेत में सोमवार गढ़वाल मंडल से शुरू हुई बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पंचेश्वर महादेव शिव मंदिर पहुंची । यहां पहुंचने पर यात्रा का शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
बता दे कि इस बार डोली यात्रा में उत्तरखंड में 325 देवालयों के साथ 70 और देवालयों को जोड़ा गया है। यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड में धार्मिक तीर्थाटन को बढ़ावा देना है। रानीखेत नगर के पंचेश्वर शिव मंदिर पहुंचने डोली यात्रा का शिव मंदिर महिला सत्संग समिति से जुड़ी महिलाओं ने स्वागत किया।
शिव मंदिर परिसर में भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। कन्या पूजन किया गया। विधि विधान के साथ जगदी शिला डोली की पूजा अर्चना की गई। भजन कीर्तनों के साथ जयकारे लगाये । इससे पहले दिन डोली यात्रा श्री राम मंदिर पहुंची जहा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।
डोली उत्तराखंड के विभिन्न देव मंदिरों में पहुंचेगी। पूजा अर्चना के बाद डोली यात्रा सदर बाजार से होते हुई अल्मोड़ा रवाना हो गई। कार्यक्रम में जगदीशिला डोली यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, श्रीमती रोशनी नैथानी, समिति अध्यक्ष रूप सिंह हुकुम सिंह , चंद्र सिह, शिव मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे ,
विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी, पम्मू जोशी, अगस्त लाल साह . रमेश अधिकारी, जीवन तिवारी, हेम चंद्र पंत. रमेश अधिकारी सहित तमाम लोगों ने जगदीशिला डोली यात्रा का स्वागत किया । डोली यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ता दीपक खंडेलवाल ने विशेष सहयोग दिया।