उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – शहजाद अली
स्थान – हरिद्वार
हरिद्वार के जमालपुर कला की संगम विहार कॉलोनी में कई दिनों से टूटी हुई सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर कॉलोनी वासियों ने खुशी जताई और राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने सांसद कल्पना सैनी से अन्य टूटी हुई सड़कों का संज्ञान लेने और जल्द निर्माण कराने की मांग भी की है।
जमालपुर कला संगम विहार कॉलोनी फेस 3 में पेयजल लाइन डालने के बाद सड़क में गड्ढे हो गए थे। गड्ढों और जलभराव से स्थानीय लोग काफी दिन से परेशान थे। कॉलोनी में स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही थी।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी को पूरी स्तिथि से अवगत कराया। सांसद कल्पना सैनी ने भी उन्हें अपनी सांसद निधि से सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
विकास खंड बहादराबाद द्वारा 18.79 लाख रुपए की सांसद निधि से मार्च के महीने में सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया और दो महीने में सड़क बनाकर तैयार कर दी।
करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों ने सांसद कल्पना सैनी का आभार व्यक्त किया। इतना ही नहीं उन्होंने कॉलोनी अन्य खराब पड़ी सड़कों का संज्ञान लेकर जल्द निर्माण कराने की मांग की।