चंपावत: आदर्श जिला चंपावत में मरीजों को नहीं मिल पा रही है प्लास्टर काटने तक की सुविधा

चंपावत: आदर्श जिला चंपावत में मरीजों को नहीं मिल पा रही है प्लास्टर काटने तक की सुविधा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान -लोहाघाट

एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत को आदर्श जिला बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर चंपावत का स्वास्थ्य महकमा आदर्श चंपावत बनाने के सीएम के सपनों में पलीता लगाता नजर आ रहा है जिले के सबसे ज्यादा ओपीडी वाले लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का आलम यह है कि मरीजों को प्लास्टर काटने तक के लिए रेफर किया जा रहा है

सोमवार को दुरुस्त गुड़मांगल की ग्राम प्रधान व आशा कार्यकर्ति रीता सिंह ने बताया उनके साथ की आशा कार्यकर्ति रीना सिंह के हाथ में प्लास्टर लगा था लेकिन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में उनका प्लास्टर तक नहीं काटा गया और जिला चिकित्सालय चंपावत को रेफर किया गया

वही महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला बोहरा ने लोहाघाट अस्पताल की दुर्दशा पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा एक और मुख्यमंत्री चंपावत को आदर्श जिला बनाने की बात करते हैं दूसरी और लोहाघाट अस्पताल को रेफर केंद्र बना दिया गया है लोहाघाट विधानसभा के तीन ब्लाकों की जनता चिकित्सा सुविधा से महरूम हैं अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कोई सुविधा नहीं है मरीज बाहर के अस्पतालों में धक्के खा रहे हैं

पर सरकार के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है सुशील बोहरा ने मुख्यमंत्री धामी से जल्द लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग करी है उन्होंने का मुख्यमंत्री धामी ने 11 फरवरी को लोहाघाट दौर में लोहाघाट में विशेषज्ञ डॉक्टरो की तैनाती की घोषणा करी थी लेकिन सीएम की घोषणा पर कोई अमल होता दिख नहीं रहा है मरीजों को प्लास्टर तक काटने की सुविधा अस्पताल में नहीं मिल पा रही है

अन्य सुविधाओं की बात तो काफी दूर है कुल मिलाकर लोहाघाट की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है इस समय लोहाघाट में हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, ईएनटी सर्जन, फिजिशियन सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरो के पद खाली चल रहे हैं