हरीश रावत का मौन व्रत।

हरीश रावत का मौन व्रत।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट-सचिन कुमार

स्थान-देहरादून

उत्तराखंड बजट सत्र गैरसैन के बदले देहरादून में आहूत करने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के गाँधी पार्क में एक घंटे का मौन व्रत रखा. वही हरीश रावत के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए।

वही मीडिया को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि गैरसैण हिमालयी राज्य का प्रतीक है और हिमालय का स्वभाव है शीतलता ठंडक हिमालय राज्य में बर्फ भी पड़ती है यदि सरकार को गैरसैण जाने में ठंड लगती है तो यह हिमालय राज्य की अवधारणा का अपमान करना है।

और विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया कि विधानसभा का बजट सत्र गैरसैण में आयोजित किया जाएगा तो सरकार क्यों पीछे हट रही है. आपको बता दें की महज कुछ दिनों पूर्व उत्तराखंड विधानसभा के अधिकांश विधायक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानमंडल भवन में बजट सत्र आहूत करने के पक्ष में नहीं थे।

करीब 7841 फीट की ऊंचाई पर स्थित भराड़ीसैंण की कंपकंपा देने वाली ठंड ने अधिकांश विधायकों के वहां जाने के इरादों को ठंडा कर दिया। 40 से अधिक विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस बार का बजट सत्र देहरादून में कराया जाए।