तीन दिवसीय आयुषकामीय शिविर का ब्लॉक प्रमुख चंपावत ने किया शुभारंभ

तीन दिवसीय आयुषकामीय शिविर का ब्लॉक प्रमुख चंपावत ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: चंपावत

रविवार को आयुष विभाग चंपावत द्वारा तीन दिवसीय आयुषकामीय शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत परिसर में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी द्वारा किया गया।

ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी ने इस प्रकार के शिविरों को लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद बताया तथा आयुष विभाग की सराहना करी और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने की अपील करें आयुषकामीय शिविर में कुल 10 स्टॉल अग्निकर्म, मर्म चिकित्सा, क्षारसूत्र, एमसीडी, रिवर्सल, आयुर्वेदिक

, न्यूरोपैथिक, पंचकर्म, जलौका (लीच थेरेपी), बाल रोग, सामान्य चिकित्सा, योगा, नाड़ी परीक्षण, होम्योपैथिक चिकित्सा, आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र, औषधीय पौध प्रदर्शनी (जिला भेषज संघ की) आदि

के माध्यम से रोगियों का को लाभान्वित किया गया।शिविर में अग्निकर्म द्वारा मस्सों का इलाज तथा मर्म चिकित्सा द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों के असहनीय दर्द का इलाज किया गया उक्त शिविर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी चंपावत डॉ आनंद सिंह गुसांई के नेतृत्व में हुआ। शिविर के माध्यम से कुल 205 मरीजो का इलाज किया गया।

उक्त आयुषकामीय शिविर 26 एवं 27 फरवरी को भी 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जिला पंचायत परिसर में चलेगा।शिविर में कुल 12 चिकित्सक, 17 फार्मासिस्ट 11 योग अनुदेशक, 2 पंचकर्म सहायक तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।