उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
लोहाघाट के सुई गांव में जल संस्थान के द्वारा करी जा रही दूषित पेयजल की आपूर्ति से गांव में पीलिया फैल गया है गांव के पांच बच्चे पीलिया की चपेट में आ गए हैं

तथा कई ग्रामीण पेट संबंधित बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं जिस कारण ग्रामीणों में जल संस्थान के खिलाफ काफी आक्रोश है गांव के ललित मोहन , सतीश ओली, मयंक ओली ,अनु गहतोड़ी ,हिमांशु ओली,नमन ,विनोद ने बताया

जल संस्थान द्वारा गांव के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नई पाइप लाइन बिछाई थी जिसमें लंबे समय से गंदा पानी जल संस्थान के द्वारा ग्रामीणों को दिया जा रहा है उन्होंने कहा डीएम चंपावत के द्वारा योजना का निरीक्षण कर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे

अधिशासी अभियंता के द्वारा 10 दिन के भीतर योजना के पाइप बदलने का आश्वासन दिया था पर एक महीना होने को है उसके बाद भी अभी तक पाइप नहीं बदले गए हैं और लगातार गंदे पानी की सप्लाई गांव में करी जा रही है जिस कारण गांव में पीलिया और टाइफाइड फैल रहा है गांव के कई बच्चे पीलिया की चपेट में आ चुके हैं जिसका जिम्मेदार पूरी तरह जल संस्थान विभाग है ग्रामीणों ने कहा अगर किसी भी बच्चे व ग्रामीण को नुकसान पहुंचता है उसकी पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है

अगर जल संस्थान शीघ्र पाइपलाइन नहीं बदलता है तो समस्त सुई के ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी करने के साथ-साथ डीएम कार्यालय में धरने में बैठ जाएंगे उन्होंने कहा ग्रामीण समस्या को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं डीएम से लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके हैं पर कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्रामीण जल संस्थान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं

