देहरादून: स्क्रीन प्लांट के विरोध में सीएम धामी से मिले ग्रामीण

देहरादून: स्क्रीन प्लांट के विरोध में सीएम धामी से मिले ग्रामीण

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-रितिक अग्रवाल

स्थान-डोईवाला

डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत में लग रहे स्क्रीन प्लांट का क्षेत्रीय जनता जमकर विरोध कर रही हैं। ओर शासन प्रशासन तक अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसी को लेकर माजरी ग्रांट के ग्रामीण कल सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले ओर स्क्रीन प्लांट का कार्य बंद कराने की मांग की।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरजीत सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता गुरनाम सिंह ने कहा कि माजरी ग्रांट में मानकों को ताक पर रख दो स्क्रीन प्लांट लागये जा रहे हैं, जिसका क्षेत्रीय जनता लगातार विरोध कर रही है। क्षेत्रीय जनता के विरोध के चलते प्रशासन की टीम ने स्क्रीन प्लांट का निरीक्षण भी किया,

पर ग्रामीण इस निरीक्षण से पूरी तरह संतुष्ट नही है। इसी को लेकर ग्रामीणों का एक दल सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिला, ओर स्क्रीन प्लांट का कार्य बंद कराये जाने की मांग की। साथ ही चेताया कि अगर ग्रामीणों की इस मांग की अनदेखी की गयी, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।