राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने मंदिर में श्रमदान व सफाई अभियान चलाया

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने मंदिर में श्रमदान व सफाई अभियान चलाया

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर गोविन्द रावत

स्थान कालाढूंगी

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने विशेष स्वच्छता अभियान के तहत लामाचौड मंडल के बूथ संख्या 151 में विशेष विहार टाउनशिप क्षेत्र में स्थित मंदिर में श्रमदान एवं सफाई अभियान प्रतिभाग किया।

जहां पार्टी संगठन द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के अयोध्या स्थित भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व चलाये गए अभियान के तहत मंदिर स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान में हिस्सा लिया।इस दौरान भट्ट ने कहा कि करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्री रामचंद्र जी के अयोध्या में बन रहे

ऐतिहासिक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हम सब सनातनियों के लिए किसी ऐतिहासिक क्षण से कम नहीं है। ऐसे में इस ऐतिहासिक क्षण को उत्सव के रूप में आज देश के कोटि-कोटि जन घर-घर में मना रहे हैं। भट्ट ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार इस ऐतिहासिक क्षण की गवाह होगी। कई सौ वर्षो के बाद देश और दुनिया में मौजूद एक-एक सनातनी इस क्षण के प्रतीक्षा में है इसी उत्सव को देश भर में मनाने के लिए मंदिरों में सफाई एवं स्वच्छता अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज पांडे ,पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट , स्वच्छता अभियान विधानसभा संयोजक विनोद मेहरा ,

जिला कोषाध्यक्ष प्रताप बोरा , जिला मंत्री कमल पांडे , प्रमोद बोरा , पूर्व जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, प्रधान गणेश शाह , सोबन सिंह भड़ , संजय भोजक , मोहन सिंह कैडा , राकेश शर्मा , समेत विशेष विहार के स्थानीय निवासी मौजूद थे।