सल्ट के तराडी में रामभक्तो ने घर – घर बांटे अक्षत

सल्ट के तराडी में रामभक्तो ने घर – घर बांटे अक्षत

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

स्थान – सल्ट

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत – तराडी में रामभक्तो ने ग्राम प्रधान तराडी रेनु मनराल के नेतृत्व में अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को घर – घर जाकर अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरण किया।

ग्राम प्रधान तराडी रेनु मनराल ने बताया कि रामभक्तो में राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह है।राम मन्दिर की मांग वर्षों से की जा रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 22जनवरी को घरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की।

इस मौके ग्राम प्रधान रेनु मनराल, बहादुर सिंह तड़ियाल, कृपाल सिंह तड़ियाल,भुवन सिंह कडाकोटी, प्रेम सिंह मनराल आदि रामभक्त अन्य ग्रामीण मौजूद थे।