जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा, 2024 लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की करी घोषणा

जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा, 2024 लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की करी घोषणा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – नवीन चन्दोला

स्थान – थराली

पर्यटन नगरी ग्वालदम मे 22 जनवरी को श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम प्रधान हीरा बोरा द्वारा एक खुली बैठक आहुत की गई थी लेकिन प्रधान तथा विधायक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, अचानक गांव की महिलाएं तथा ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर ग्राम प्रधान का घेराव कर बीते 5 सालों मे किए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी, लेकिन प्रधान द्वारा ग्रामीणों को संतुष्ट जवाब न देने के कारण ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार घोषणा कर कहां कि विधायक द्वारा हर बार यहां के लोगों को छला गया और सिर्फ कोरी घोषणाएं की गई है ।

गौरतलब है कि पर्यटन नगरी ग्वालदम पूर्व से बीजेपी बाहुल्य गांव होने के बावजूद गांव मैं बरसों से लिंक मोटर सड़क का निर्माण कार्य थराली विधायक सहित मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद भी नहीं हो पाया है , ग्वालदम स्टेट में लगभग 3500 मतदाता है यहां की 03 बूथो पर हर चुनाव में बीजेपी बढ़त हासिल करती रहीं है। अब बुनियादी सुविधाएं लोगों तक ना पहुंच पाने से भाजपा कार्यकर्ताओं का भी धैर्य जवाब देने लग गया है, लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर है, छोटे नौनिहाल कीचड़ भरे रास्तो से स्कूल जाने को मजबूर है, हर बार चुनाव में नेता वोट मांगने आते हैं और जनता को झूठे आश्वासन देकर चले जाते हैं।

ग्राम सभा के लोगो ने बैठक में सर्व सहमती से यह कहा कि अगर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण लोकसभा चुनाव से पूर्व नहीं होता हैं तो ग्राम सभा ग्वालदम के लोग आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे, ग्रामीणों ने सरकार की अनदेखी को लेकर यह सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।

बैठक में सर्वसहमती से (05) सूत्रीय मांगे सरकार के सामने रखी है।

1 साल 2011 से विलंबित केंद्रीय विद्यालय की 1300 मीटर सड़क मार्ग में सोलिंग,डामरीकरण नालियों का कार्य ताकि विद्यालय भवन का नव निर्माण कार्य पूरा हो सके अभी बच्चे एसएसबी के द्वारा उपलब्ध किए एक बिल्डिंग में बिना फील्ड एवम बुनियादी सुविधाओं के अभाव में अध्ययन करने हेतु मजबूर है।

02 खंपाधार -चिड़ेंगा मोटर मार्ग 2013 से विलंबित सड़क पर डामरीकरण कार्य ।

03 खंपाधार चिडेंगा मोटरमार्ग के 02 किलोमीटर से प्रस्तावित सब्जी तोक हेतु 800 मीटर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य।

04 ग्वालदम कुलाओ सड़क से जलचौरा एसटी एससी बाहुल्य छेत्र के लिए 02 KM संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य।

05 केंद्रीय विद्यालय सड़क से 2 किलोमीटर पाटला, करूडपानी सड़क निर्माण कार्य।

ग्राम सभा के लोगो ने बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया उपरोक्त मांगे अगर शीघ्र पूरी नहीं होगी तो ग्रामीण अगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्राम सभा के लोगों ने सरकार की अनदेखी को लेकर यह सख्त कदम उठाया है । लोगो ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए, जल्द ही यह प्रस्ताव मुख्य्मंत्री विधायक एवम संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा। ग्रामीणों की बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान हीरा बोरा सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रद्युम्न शाह महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी परिहार दीवान रावल बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता यशपाल रावत पदविंदर भाकुनी आशा देवी कलावती देवी संगीता देवी, नीमा, पुष्कर राम प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

बैठक में ग्राम प्रधान हीरा
बोरा, युवा मंगल दल अध्यक्ष प्रद्युम्न शाह, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, भाजपा कार्यकर्ता परविंदर भाकुनी, भाजपा कार्यकर्ता यशपाल सिंह रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी परिहार, प्रताप बिष्ट, दीवान रावल, पुष्कर राम, आशा देवी, प्रधुमन गडिया, कलावती देवी, भवानी देवी, नीमा देवी, संगीता देवी आदि मौजूद रहे।