उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट
स्थान – चंपावत
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक हैं। इस योजना का उद्देश्य गरीबों के जीने के लिए सम्मानजनक गुणवत्ता का घर बनाने में इन लाभार्थियों की मदद करना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को छत मुहैया कराने की दिशा में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा डीबीटी के माध्यम से 142 लाभार्थियों के बैंक खाते में 59 लाख रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई। जिसमें प्रथम (60 हजार), द्वितीय (40 हजार) व तृतीय (30 हजार) तीनों प्रकार की किस्तों को हस्तांतरित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इन लाभार्थियों को सरकार की अन्य योजनान्तर्गत भी लाभान्वित किया जाता है। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सौचालय निर्माण हेतु 12 हजार , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस संयोजन, विद्युत संयोजन, पेयजल संयोजन जैसी अन्य मूलभूत सुविधाएं भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाती हैं।

लाभार्थियों को अपने आवास में मजदूरी/ कार्य करने के लिए 95 मानव दिवस की मजदूरी भी मनरेगा के माध्यम से भी दी जाती है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित किए जाने का मुख्य उद्देश्य है कि यह धनराशि एक साथ सभी लाभार्थियों के खाते में कुछ ही सेकंडों में जमा हो जाती है। जिससे उन्हें किसी कार्यालय, बैंक या अधिकारी के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।

