बेलपोखरा : ऑडिटोरियम निर्माण के लिए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा

बेलपोखरा : ऑडिटोरियम निर्माण के लिए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – गोविंद रावत

स्थान – कालाढूंगी

नैनीताल जिले के कालाढूंगी के गोविन्दी देवी इण्टर कालेज बेलपोखरा में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदत्त बेलवाल ने की । वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये ।

प्रधानाचार्य ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट इस दौरान प्रस्तुत की । वार्षिकोत्सव में मौजूद स्थानीय लोग अभिभावक एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक बंशीधर भगत कहा विद्यालय प्रबंधन

, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों को क्या शिक्षा एवं संस्कार दिए जा रहे उसका अंदाज बच्चों की प्रतिभा को देकर लगाया जा सकता है ।इस दौरान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने छात्र छात्राओं के शैक्षिक एवं सम्पूर्ण विकास के लिए ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की

। उन्होंने कहा कृषि एवं विज्ञान विषय की मान्यता के लिए वो शासन स्तर पर प्रयास करेंगे ऐसा उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आश्वासन दिया । कार्यकम के दौरान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने विद्यालय को हाल निर्माण हेतु पाँच लाख की धनराशि स्वीकृत करने पर विद्यालय प्रबन्धक हरीश चन्द्र काण्डपाल एंव प्रधानाचार्या इन्दिरा जोशी ने उनका आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत , विद्यालय पूर्व प्रबन्धक कैलाश चन्द्र तिवारी, हीरा सिंह बोहरा, सुरेन्द्र सिंह बोहरा,अनिल कम्बोज, हरीश सिंह बोहरा, भगवान तिवारी, हेम चन्द्र तिवारी ,मयंक तिवारी, दिवान सिंह, भगवान सिंह रौतेला, पूर्व प्रधानाचार्य तारा दत्त सत्यवली, भीम सिंह बोहरा स्थानीय लोग विद्यालय शिक्षक , कर्मचारी मौजूद थे।