सरकारी योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच न होने पर सचिवालय देहरादून में आमरण अनशन

सरकारी योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच न होने पर सचिवालय देहरादून में आमरण अनशन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट

स्थान – चंपावत

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के ढटी गांव निवासी लक्ष्मणनाथ उर्फ बाबा अविनाशी ने आज मीडिया को दिए गए बयान में जानकारी देते हुए बताया बारकोट ब्लॉक के ढटी गांव में सरकार द्वारा चलाई गई कई जनकल्याणकारी योजनाएं गांव के दबंग व विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है

गांव की गरीब जनता को इसका लाभ न मिलकर गांव के अपात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग शासन प्रशासन ,मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय तक करी पर सिर्फ आश्वासन दिया गया

मामला कागजी कार्रवाई तक सीमित रहा किसी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा जांच के नाम पर अधिकारियों के द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति कर दी गई पर किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने कहा 21 दिसंबर को उन्होंने डीएम देहरादून को पत्र दिया है जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है पत्र देने के 15 दिन के भीतर मामले में जांच न होने तथा मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात ना कराने पर वे देहरादून सचिवालय में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर देंगे

अगर फिर भी उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह आत्मदाह कर लेंगे बाबा अविनाशी ने कहा उन्होंने जांच की मांग को लेकर डीएम चंपावत को भी पिछले हफ्ते प्रार्थना पत्र दिया है उन्होंने कहा गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले तथा योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले दबंग लोगों व अधिकारियों पर कार्रवाई हो उन्होंने मुख्यमंत्री से भी गांव में बरसों से सरकारी योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग करी है उन्होंने कहा वह कई वर्षों से सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों के धक्के खा रहे हैं पर किसी के भी द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है